Browse songs by

Gam hai kyuu.n har Kushii kam hai kyuu.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


गम है क्यूं हर खुशी कम है क्यूं ये बता
हर घड़ी आँख भी नम है क्यूं ये बता
तूने किस जुर्म की पाई ये सज़ा हो
दर्द से दिल का संगम है क्यूं ये बता
तूने किस जुर्म की ...

तुझपे जो सितम हुआ दूसरों का पाप था
इसमें दोष है तेरा क्या
जिसपे ज़ुल्म हो गया उसको ही मिले सज़ा
किस किताब में है लिखा
तू क्यूं ओढ़े सर पर इल्ज़ामों की चादर
जबके है तू ही निर्दोष यहां ये बता
ओ ओ ओ ओ गम है क्यूं ...

नारी जो भी हो सहे सर झुकाए चुप रहे
ये रिवाज़ है दुनिया का
तू ये रीत छोड़ दे तू ये रस्म तोड़ दे
ये इलाज़ है दुनिया का
क्यूं आँसू पीती है क्यूं दुःख में जीती है
क्यूं आँखों में गम का है धुआँ ये बता
ओ यो ओ ओ गम है क्यूं ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image