Browse songs by

Gam\-e\-dil kisii se chhupaanaa pa.Degaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ग़म-ए-दिल किसी से छुपाना पड़ेगा
घड़ी दो घड़ी मुस्कुराना पड़ेगा

बहुत बच के निकले मगर क्या ख़बर थी
इधर भी तेरा आस्ताना पड़ेगा

चलो मयकदे में बसेरा ही कर लो
न आना पड़ेगा न जाना पड़ेगा

नहीं भुलता 'सैफ़' अहद-ए-तमना
मगर रफ़्ता रफ़्ता भुलाना पड़ेगा

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image