gaa.nv ke aage ek piipal hai ... naale naale mai.n chalii
- Movie: Yugaandhar
- Singer(s): Alka Yagnik
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Kiran Kumar, Mithun, Dalip Tahil, Kabir Bedi, Shafi, Sangeeta Bijlani
- Year/Decade: 1992, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

गांव के आगे एक पीपल है उसके आगे इक नाला
मैं हूँ तन की उजली रे सजना तू है मन का काला
नाले नाले मैं चली तो मुझे मिला इक मोर
तू मुझे यूं ताके जैसे मैं सोना हूँ तू चोर
नाले नाले मैं चला तो मुझे मिली एक कोयल
तू अपने को सोना समझे पर मैं समझूं पीतल
तुझे मैं समझाऊंगी सौ अदाएं दिखाऊंगी
तू तड़पता रहेगा सदा तेरे पास न आऊंगी
तू चाहें हाथ जोड़े तू चाहें पैर जोड़े
मैं कहूंगी जा रे जा रे आ मुझे
नाले नाले मैं चली ...
मेरी परवाह नहीं तुझे
झांकती क्यों है घर से तू मुझे
भेजी थी क्यों पर्ची बता
मिलने आ जाना बारह बजे
तू करे लाख जतन कभी न होगा मिलन
मेरा ऐसा नहीं चालचलन
नाले नाले मैं चला मुझे मिला इक बंगला
तुझसे जो मिलने आएगा वो होगा कोई पगला
नाले नाले मैं चला
नाले नाले मैं चली ...
ओए नाले
क्या समझता है तू खुद को
पहले अपना मुंह देखो
कितने ही मरते हैं मुझ पर
पीछे हँसते हैं वो तुझ पर
तुझे कहां पताअ रूप होता है क्या
तू गंवार है गांव का
ओ नाले नाले मैं चला तो मुझे मिला एक शेर
तू अपने को रूपमती समझे तो है अंधेर
नाले नाले मैं चली तो मुझे मिला इक चीता
एक दो तीन
मान भी जा कि तू ये बाजी हारी मैं जीता
नाले नाले मैं चला
नाले नाले मैं चला तो मुझे मिला एक भालू
पूरे गांव को चक्कर दे दूं मैं हूँ कितना चालू
