Browse songs by

gaal gulaabii kisake hai.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


गाल गुलाबी किसके हैं नैन शराबी किसके हैं
बालों में किसके रात बसे देख के जिसको सुबह हँसे
बोलो ( कौन ) -६ शक़ीला
गाल गुलाबी किसके हैं ...

ल.म्बी बाहें किसकी हैं तेज़ निग़ाहें किसकी हैं
चूम के जिसको हवा चले देख के जिसको चाँद जले
बोलो ( कौन ) -६ जमीला
ल.म्बी बाहें किसकी हैं ...

फूल बरसते बातों से दिल को लूटे घातों से
जो बिजली को शर्माए देख पसीना आ जाए
बोलो ( कौन ) -६ लीला
फूल बरसते बातों से ...

रंग दमकता किसका है अंग चमकता किसका है
जलवा जादू करता है शिमला जिस पे मरता है
बोलो ( कौन ) -६ शीला
रंग दमकता किसका है ...

गाल गुलाबी नैन शराबी ल.म्बी बाहें तेज़ निग़ाहें रंग दमकता
बोलो ( कौन ) -६ सोनिया

Comments/Credits:

			 % Comments: First film of Iqbal Qureshi, Joy Mukherji and Sadhana
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image