Browse songs by

gaaegii duniyaa giit mere

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


(आलाप)
गाएगी दुनिया गीत मेरे-२
सुरीले अंग मैंने निराले रंग मैंने
भरे हैं अर्मानों में
गाएगी दुनिया गीत मेरे

बोल मेरे अन्मोल ख़ज़ाने-२
मोल कोई दिल्वाला जाने-२
इनसे दिलों में प्यार भरे-२
सुरीले अंग मैंने निराले रंग मैंने
भरे हैं अर्मानों में
गाएगी दुनिया गीत मेरे

कित्नी रातें जाग गुज़ारीं
कित्नी खुशियाँ इन पर वारीं,इन पर वारीं
गीतों में तब ये बोल ढले
सुरीले अंग मैंने निराले रंग मैंने
भरे हैं अर्मानों में
गाएगी दुनिया गीत मेरे

कैसे जलते हैं परवाने
ये अंदाज़ कोई क्या जाने
जाने वोही जो आप जले
सुरीले अंग मैंने निराले रंग मैंने
भरे हैं अर्मानों में
गाएगी दुनिया गीत मेरे

Comments/Credits:

			 % Transliterator:Pulkit Sharma(pulkit_sadabahar@yahoo.com)
% Date:23 December 2003
% Series:NOOR-E-TARANNUM
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image