gaa rahii hai zi.ndagii har taraf bahaar me.n kis liye
- Movie: Aanchal
- Singer(s): Asha Bhonsle, Mahendra Kapoor
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: Pradeep
- Actors/Actresses: Ashok Kumar, Nanda, Seema Deo, Nirupa Roy, Sudesh Kumar
- Year/Decade: 1960, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

(म: गा रही है ज़िंदगी हर तरफ़ बहार में किस लिये
अश: चार चांद लग गये हैं तेरे मेरे प्यार में इस लिये) -२
म: आ गया आँचल किसी का आज मेरे हाथ में -२
अश: है चकोरी आज अपने चँद्रमा के साथ में -२
म: चल पडी दो किश्तीयाँ आज एक धार में किस लिये
अश: चार चांद लग गये हैं तेरे मेरे प्यार में इस लिये
म: गा रही है ज़िंदगी हर तरफ़ बहार में किस लिये
अश: चार चांद लग गये हैं तेरे मेरे प्यार में इस लिये
अश: (छू रही तन मन को मेरे प्रीत की पुर्वाईयाँ
दूर की अम्ब्राईओं में गुँजती शेहनाईयाँ) -२
म: सौ गुना निखार है आज तो सिंगार में किस लिये
अश: चार चांद लग गये हैं तेरे मेरे प्यार में इस लिये
म: गा रही है ज़िंदगी हर तरफ़ बहार में किस लिये
अश: चार चांद लग गये हैं तेरे मेरे प्यार में इस लिये
अश: ज़िंदगी भर के लिये तू बाँह मेरी थाम ले -२
जब तलक ये साँस है हर साँस तेरा नाम ले -२
म: इक नयी दुनिया खडी अपने इंतेज़ार में किस लिये
अश: चार चांद लग गये हैं तेरे मेरे प्यार में इस लिये
म: गा रही है ज़िंदगी हर तरफ़ बहार में किस लिये
अश: चार चांद लग गये हैं तेरे मेरे प्यार में इस लिये
Comments/Credits:
% Contributor: Neha Desai % Transliterator: Neha Desai % Date: 26 Apr 2004 % Series: GEETanjali % Comments: Song picturised on Sudesh Kumar and Nanda % generated using giitaayan
