Browse songs by

fizaa tuu havaa hai fizaa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


फ़िज़ा फ़िज़ा फ़िज़ा हे फ़िज़ा
तू हवा है फ़िज़ा है ज़मीं की नहीं
तू घटा है तो फिर क्यूँ बरसती नहीं
उड़ती रहती है तू पंछियों की तरह
आ मेरे आशियाने में आ

मैं हवा हूँ कहीं भी ठहरती नहीं
रुक भी जाऊँ कहीं पर तो रहती नहीं
मैने तिनके उठाए हुए हैं परों पर आशियाना नहीं है मेरा

घने एक पेड़ से मुझे झोओंका कोई ले के आया है
सूखे इक पत्ते की तरह हवा ने हर तरफ़ उड़ाया है
आना आ हे आना आ इक दफ़ा इस ज़मीं से उठें
पाँव रखें हवा पर ज़रा सा उड़े
चल चलें हम जहाँ कोई रस्ता न हो
कोई रहता न हो कोई बसता न हो
कहते हैं आँखों में मिलती है ऐसी जगह
फ़िज़ा फ़िज़ा ...

तुम मिले तो क्यूँ लगा मुझे खुद से मुलाकात हो गई
कुछ भी तो कहा नहीं मगर ज़िंदगी से बात हो गई
आना आ हे आना आ साथ बैठें ज़रा देर को
हाथ थामें रहें और कुछ ना कहें
छू के देखें तो आँखों की खामोशियाँ
कितनी चुपचाप होती हैं सरगोशियाँ
सुनते हैं आँखों में होती है ऐसी सदा
फ़िज़ा फ़िज़ा ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image