Browse songs by

falaq se to.D ke ... ko_ii nazaraanaa le kar

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


फ़लक़ से तोड़ के सितारे देखो लोग लाए हैं
मगर मैं वो नहीं लाया जो सारे लोग लाए हैं

कोई नज़राना ले कर आया हूँ मैं दीवाना तेरे लिए
आज छलका है ख़ुशियों का पैमाना तेरे लिए

सभी के दिलों को ये धड़का रहा है
समाँ साज़-ए-दिल पे ग़ज़ल गा रहा है
सारी बातें रुक गई हैं
सबकी आँखें झुक गई हैं
तेरी महफ़िल में आया शायद कोई मस्ताना तेरे लिए
कोई नज़राना ...

तुझे दुश्मनों की नज़र लग न जाए
रहें दूर तुझसे सदा ग़म के साए
गुनगुनाए तू हमेशा
मुस्कराए तू हमेशा
गुलशन बन जाए उम्मीदों का हर एक वीराना तेरे लिए
कोई नज़राना ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image