falaq se to.D ke ... ko_ii nazaraanaa le kar
- Movie: Aan Milo Sajna
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Rajesh Khanna, Asha Parekh, Junior Mahmood
- Year/Decade: 1970, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

फ़लक़ से तोड़ के सितारे देखो लोग लाए हैं
मगर मैं वो नहीं लाया जो सारे लोग लाए हैं
कोई नज़राना ले कर आया हूँ मैं दीवाना तेरे लिए
आज छलका है ख़ुशियों का पैमाना तेरे लिए
सभी के दिलों को ये धड़का रहा है
समाँ साज़-ए-दिल पे ग़ज़ल गा रहा है
सारी बातें रुक गई हैं
सबकी आँखें झुक गई हैं
तेरी महफ़िल में आया शायद कोई मस्ताना तेरे लिए
कोई नज़राना ...
तुझे दुश्मनों की नज़र लग न जाए
रहें दूर तुझसे सदा ग़म के साए
गुनगुनाए तू हमेशा
मुस्कराए तू हमेशा
गुलशन बन जाए उम्मीदों का हर एक वीराना तेरे लिए
कोई नज़राना ...
