falaq pe ... Gam uThaane ke liye mai.n to jiye jaauu.Ngaa
- Movie: Mere Huzoor
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Hasrat Jaipuri
- Actors/Actresses: Mala Sinha, Jeetendra, Raj Kumar
- Year/Decade: 1968, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
फ़लक़ पे जितने सितारे हैं वो भी शरमायें
ऐ देने वाले मुझे इतनी ज़िंदगी दे दे
यही सज़ा है मेरी मौत ही न आये मुझे
किसी को चैन मिले मुझको बेकली दे दे
ग़म उठाने के लिये मैं तो जिये जाऊँगा
साँस की लय पे तेरा नाम लिये जाऊँगा
हाय तूने मुझे उल्फ़त के सिवा कुछ न दिया
और मैने तुझे नफ़रत के सिवा कुछ न दिया
तुझसे शरमिंदा हूँ, ऐ मेरी वफ़ा की देवी
तेरा मुजरिम हूँ मुसीबत के सिवा कुछ न दिया
ग़म उठाने के लिये मैं तो जिये जाऊँगा ...
तू ख़यालों में मेरी अब भी चली आती है
अपनी पलकों पे उन अश्कों का जनाज़ा लेकर
तूने नींदें करीं क़ुरबान मेरी राहों में
मैं नशे में रहा औरों का सहारा लेकर
ग़म उठाने के लिये मैं तो जिये जाऊँगा ...
Comments/Credits:
% Credits: C. S. Sudarshana Bhat (cesaa129@utacnvx.uta.edu) % Venkatasubramanian K Gopalakrishnan (gopala@cs.wisc.edu) % Preetham Gopalaswamy (preetham@src.umd.edu) % V S Rawat (for providing prelude) % Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)