Browse songs by

falaq milegaa tujhe kyaa ... ye muhabbat naa miTegii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


र : ( फ़लक़ मिलेगा तुझे क्या हमें मिटाने से
ये मुहब्बत ना मिटेगी कभी ज़माने से ) -२

ल : उठा के रंज ये दिल चूर हो गया इतना -२
के ठेस लगती है हाय
के ठेस लगती है कलियों के मुस्कुराने से
ये मुहब्बत ना मिटेगी कभी ज़माने से

र : ( जियें तो किसके लिये तुम ही जब नहीं अपने
तुम ही जब नहीं अपने ) -२
के जी रहे थे हाय
के जी रहे थे अभी तक इसी बहाने से
ये मुहब्बत ना मिटेगी कभी ज़माने से

ल : जहाँ ने कह दिया बादल हैं आसमानों के
धुआँ उठा है ये हाय
धुआँ उठा है ये मेरे ही आशियाने से
ये मुहब्बत ना मिटेगी कभी ज़माने से
र : फ़लक़ मिलेगा तुझे क्या

Comments/Credits:

			 % Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image