Browse songs by

ek to suurat pyaarii aur uupar se ye naaz

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


(Shammi and Binaa talking)

बी: क्या बना रहे हो?
श: कश्ती बना रहा हूँ
बी: और इस कश्ती में जाओगे कहाँ?
श: जहाँ तक ये ले जाये, तुम साथ दोगी क्या?
बी: तुम्हारा दिल क्या कहता है?
श: अरे मेरे दिल कि क्या बात, ये तो बहुत कुछ चाहता है, ब कि चि है
यहाँ हर किसी के दिल की चाहत पूरी हो जाती है?
बी: इसका जवाब तो दिल ही दे सकता है
श: किसका दिल, तुम्हारा या मेरा?
बी: सवाल बहुत टेढ़ा है
श: मगर जवाब बहुत सीधा है, हां या ना
बी: अगर मैं ना कह दूं तो?
श: और अगर मैं तुम्हारी ना को हां समझूँ तो?
बी: अगर तुम ऐसे ही मेरी हर बात का उल्टा मतलब निकालोगे तो मैं हां
कह दूंगी
श: अरे यही तो मैं सुनना चाहता था, हा हा हा हा

(र: रफ़ी, अ: आशा)

र: एक तो सूरत प्यारी और ऊपर से ये नाज़,
दिल लेने के तौबा ये कैसे हैं अंदाज़
अ: तुम्ही बता दो ऐजी क्या सच्ची है ये बात
नीली आँखों वाले होते हैं धोखेबाज़

र: इधर ये निगाहें, उधर वो घटायें, दिल क्या करे दीवाना
अ: ये बातें अन्जानी, ना जानों मैं दीवानी, तुम ही ज़रा समझाना
र: एक दीवाने को क्या समझायेगा दीवाना

र: बरसती बहारें, मचलती फुहारें, उफ़ ये समा मस्ताना
अ: ये रिमझिम पानी, करे है मनमानी, दिल भी हुआ बेगाना
र: यही तो है जी, दिल वालों का ज़माना

दोनो जिधर हम जाएं, चमन खिल जाएं, हँसाने लगे ये नज़ारें
दोनो जहाँ पे रुक जाएं, वहीं पे झुक जाएं, क्या चाँद क्या सितारे
दोनो है, इशारे पे चले हमारे ये ज़माना

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@chandra.astro.indiana.edu)
% Comments: Pankha Road se Pintu Diwana [20b]
%        A very enthusiastic double thumbs up!!

%        This one has the speed of 'Too roop ki rani maiN choroN ka raja', 
%        the alhaD.pan of 'jhoomataa mausam mast maheena', 
%        intoxication of 'aajaa sanam madhur chaaNdani meN', 
%        the tangaa music of 'maaNg ke saath tumhara'!

%        The second anataraa is one of the most charming and (in a more 
%        subtle way) very sensual rain-song I have seen. Bina Roy is 
%        wonderful in the song, the happiness is just literally tapakoing 
%        with every booNd of baarish from the tip of her julfeN.

%        Asha's voice is wonderful, the little lilt's nakhare etc that *I* 
%        believe ONLY she can put in a song to make it immortal! (Yes, I 
%        know Geeta)

%        A highly recommended song by Pankha Road. Movie? Don't care! It 
%        is another box-office Brahmchaari type Shammi movie 'duniya ka 
%        bhala karane wala'. But the song! All I can say 
%        is 'Vallah KYA baat hai!!'

%        And here is the dialogue that precedes this wonderful song.
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image