ek to kam zindagaanii usase bhii kam naujavaanii
- Movie: Dharam Adhikaari
- Singer(s): Asha Bhonsle, Shabbir Kumar
- Music Director: Bappi Lahiri
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses: Pran, Dilip Kumar, Shakti Kapoor, Sridevi, Jeetendra, Kader Khan
- Year/Decade: 1986, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

एक तो कम ज़िन्दगानी उससे भी कम नौजवानी
उससे भी कम वक़्त की मेहरबानी
पल पल प्यार में बांट दो
प्यार में सारा जीवन गुज़ार दो
एक तो कम ज़िन्दगानी ...
प्यार तेरा रब मेरा मिल गई मुझे तो ख़ुदाई
मोती बदन हीरे नयन नज़रें किरन साँसें चमन
आई बहार लिए आशा
अरे ओ एक तो कम ज़िन्दगानी ...
होंठ मेरे नाम तेरे हर साँस तेरे लिए है
प्यार कभी कम न होगा दिल ये इरादा किये है
मंज़िल तेरी मेरी गली -२ भंवरा है तू मैं कली हूँ
संगत तेरी चाहिए
एक तो कम ज़िन्दगानी ...
