ek to aisii la.Dakii ho jo mere naam se sajatii ho
- Movie: Chehara
- Singer(s): Kumar Sanu, Alka Yagnik
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Ayub Khan, Madhu
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
एक तो ऐसी लड़की हो जो मेरे नाम से सजती हो
शाम सवेरे आँख बिछाए मेरा रस्ता तकती हो
ओ रे ओ ओ रे ओ हूं आ
एक तो ऐसा लड़का हो जो मेरे नाम से सजता हो
शाम सवेरे आँख बिछाए मेरा रस्ता तकता हो
ओ रे ओ ओ रे ओ हूं आ
दिल में नई धड़कन लिए आए मेरे सामने
बहके हुए जज़्बात को आगोश में थाम ले
सच मेरा सपना हो ऐसा कोई अपना हो
चाहे मुझे जो दिन रात ओ
एक तो ऐसी लड़की ...
भूलूं न मैं सारी उमर इतना मुझे प्यार दे
हो तन्हा मेरे अरमान को चाहत का संसार दे
उसपे मैं मरता हूँ इश्क़ उसी से करता हूँ
कैसे रहूं मैं उसके बिना ओ
एक तो ऐसा लड़का ...