ek thaa raajaa ek thii raanii
- Movie: Duniya Na Maane/ The Unexpected
- Singer(s): Shanta Apte
- Music Director: Keshavrao Bhole
- Lyricist: Munshi Aziz
- Actors/Actresses: Shanta Apte, Keshavrao Date, Shakuntala Paranjape
- Year/Decade: 1937, 1930s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

एक था राजा
kid: नानी-नानी गाना
हाँ हाँ सुनो तो
एक था राजा
kid: क्या अच्छा गाना है वाह-वाह ओ
एक था राजा एक थी रानी
दोनों पर छाई थी जवानी -२
प्रीत में दोनों दीवाने थे -२
सुख-सागर में बहते थे -२
प्रेम-नगर के एक मन्दर में -२
दोनों हिल-मिल रहते थे -२
रानी कहती थी मन मेरा मोती
आ
रानी कहती थी मन मेरा मोती
राजा कहे मैं मन का चोर -२
रानी कहती चन्द्रिका हुँ मैं
रानी कहती
रानी कहती चन्द्रिका हुँ मैं
राजा कहता था मैं हूँ चकोर -३
प्रेम-चाँदनी चारों ओर
प्रेम-चाँदनी
ringing bell
चारों ओर
वो हँस-हँस के करते थे शोर -३
जैसे कूँकें मोरनी-मोर -२
वो हँस-हँस के करते थे शोर
वो हँस-हँस के -३
आ
हाँ-हाँ-हाँ हँस के -६
करते थे शोर
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
