Browse songs by

ek thaa dil ek thii dha.Dakan

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


एक था दिल एक थी धड़कन ये किनारा वो लहर
ये सवेरा प्यार का था हुस्न की ये दोपहर
हाँ तुमने कभी क्या है सुनी उन दोनों की दास्तां
हो हो आहा

ग़म के नगर में खो गया जीवन टूट गया दिल डूबी ये धड़कन
सागर से भी ज्यादा गहरी वो उनकी तनहाइयां
मरना है आसान जीना है मुश्किल
पा के भी जैसे पाई न मंज़िल
समझाऊं क्या कैसे लुटा ख्वाबों का वो कारवां
एक था दिल एक थी धड़कन ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image