ek thaa dil ek thii dha.Dakan
- Movie: Ek Thaa Dil Ek Thi Dhadkan
- Singer(s): Abhijeet
- Music Director: Anand Raj Anand
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Rajendra Kumar, Biswajeet, Himani, Inder Kumar, Arbaaz Khan, Isha Koppikar
- Year/Decade: 1998, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
एक था दिल एक थी धड़कन ये किनारा वो लहर
ये सवेरा प्यार का था हुस्न की ये दोपहर
हाँ तुमने कभी क्या है सुनी उन दोनों की दास्तां
हो हो आहा
ग़म के नगर में खो गया जीवन टूट गया दिल डूबी ये धड़कन
सागर से भी ज्यादा गहरी वो उनकी तनहाइयां
मरना है आसान जीना है मुश्किल
पा के भी जैसे पाई न मंज़िल
समझाऊं क्या कैसे लुटा ख्वाबों का वो कारवां
एक था दिल एक थी धड़कन ...