ek tamannaa jiivan kii ... shaadii ke din mar jaa_uu.n
- Movie: Aankhen
- Singer(s): Kumar Sanu, Asha Bhonsle
- Music Director: Bappi Lahiri
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses: Raj Babbar, Govinda
- Year/Decade: 1993, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

एक तमन्ना जीवन की मैं प्यार तेरा ही पाऊं
शादी तुझी से हो मेरी चाहें शादी के दिन मर जाऊं
न तुझे जानूं न पहचानूं क्यूं तू गले पड़ी है
समझ के मुझको अपना दीवाना घेरे हुए खड़ी है
तेरा ही तो था ये कहना तेरे बिन मुझको नहीं रहना
तेरा वादा इरादा तुझको याद दिलाऊं
शादी तुझी से हो मेरी ...
हमारा दिल जो तोड़ दिया तो हसीं ये भी कर जाइये
हमें याद करेगा तेरी चौखट पर मर जइवे
जो भूला था याद वो आया मैं हूँ वही जो तूने बनाया
न हो दुखी ओ चन्द्रमुखी छोड़ के कहीं न जाऊं
शादी तुझी से हो मेरी ...
