Browse songs by

ek sitaaraa hai aakaash me.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


एक सितारा है आकाश में -३
एक सितारा एक सितारा
एक सितारा है आकाश में
एक सितारा एक सितारा
दो थे कुछ दिन आज अकेला एक वोही पथ हारा
एक सितारा

धुंधला सा एक दीप जलाये -२
तीर अंधेरा बढ़ता जाये
बड़े जतन से दिल में छुपाये
आग का एक अंगारा -२
एक सितारा

रात जो देखें उसका ग़म तो
ओस के आँसू रोये
दुनिया अपने मीठे सपने
गले लगा कर सोये
जगे वोही बेचारा
जले वोही बेचारा
एक सितारा एक सितारा

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image