Browse songs by

ek se ba.Dhakar ek

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ला ला ला ...
एक से बढ़कर एक, मैं लाई हूँ तोहफ़े अनेक
ज़ुल्फ़ों की शाम लाई
हो, दिल तेरे नाम लाई
ज़ुल्फ़ों की शाम लाई, दिल तेरे नाम लाई
मज़ा आएगा मुलाक़ात का
ए, क्या programहै आज रात का?
एक से बढ़कर एक ...

एक मुहब्बत दूजी जवानी तीजा बहता पानी
रोकने से नहीं रुकते तीनो, सुन ले दिलबर जानी
वक़्त है सोच ले, जान ले, देख ले
मज़ा आएगा मुलाक़ात का
ए, क्या programहै आज रात का?
एक से बढ़कर एक ...

मैं हूँ शोला, मैं हूँ शबनम, मैं हूँ मस्त बहार
चुन ले जो भी मर्ज़ी तेरी, मेरे रंग हज़ार
मान ले बात को, थाम ले हाथ को
मज़ा आएगा मुलाक़ात का
ए, क्या programहै आज रात का?
एक से बढ़कर एक ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Surajit A. Bose
% Date: 6 Jan 2004
% First song of Runa Laila
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image