ek saa.Ns aur ek saa.Ns kam
- Movie: Supari
- Singer(s): Chorus, Sukhwinder Singh
- Music Director: Vishal-Shekhar
- Lyricist: Vishal
- Actors/Actresses: Nandita Das, Rahul Dev, Uday Chopra, Aakash Saigal, Purab Kohli
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

को : एक साँस और एक साँस कम
एक साँस में बीतें जनम
एक साँस बस एक साँस हम
एक साँस और एक साँस कम
सु : हो क्या कर दिया क्या हो गया
को : एक साँस और एक साँस कम
सु : क्या कर दिया क्या हो गया
कैसे कहाँ तू खो गया
को : एक साँस और एक साँस कम
एक साँस में बीतें जनम
एक साँस बस एक साँस हम
एक साँस और एक साँस कम
सु : हो दिल के टूटे जान जाते वक़्त लगता ही नहीं
इक ख़ुशी का पल मनाते बीत जाये ज़िन्दगी
मुझ में खोया आज-तक था आज ख़ुद को पा लिया
मुझसे मिल के मैने पूछा तूने किसको क्या दिया
( क्या कर दिया ) -२ कब खो गया इन्सान था क्या हो गया
को : एक साँस और एक साँस कम
एक साँस में बीतें जनम
सु : ज़िन्दगी को जीते-जीते पीते-पीते अपने ग़म
साँस और एहसास कितने खो दिये कितने जनम
हैं जहाँ पे तुझको जाना साथ क्या ले जायेगा
प्यार को मंज़िल बना ले तू ख़ुदा को पायेगा
( मिल जायेगा ) -२ जो खो दिया पत्थर था तू कब रो दिया
को : एक साँस और एक साँस कम
एक साँस में बीतें जनम
एक साँस बस एक साँस हम
एक साँस और एक साँस कम
सु को : एक साँस और एक साँस कम
एक साँस में बीतें जनम
एक साँस बस एक साँस हम
एक साँस और एक साँस कम
Comments/Credits:
% Producer & Director: Aum Creates Unlimited, Padam Kumar % Audio: Saregama India Ltd % Cassette: NHF 810559 Digital, Rs 55/-, CD: , Cost: Rs 125/- % site: www.whatissupari.com
