ek raat me.n do do chaa.Nd khile
- Movie: Barkhaa
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Mukesh
- Music Director: Salil Choudhary
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1959, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
एक रात में दो-दो चाँद खिले
एक घूँघट में, एक बदली में
अपनी अपनी मंज़िल से मिले
एक घूँघट में, एक बदली में
एक रात में दो-दो चाँद खिले ...
बदली का वो चाँद तो सबका है
घूँघट का वो चाँद तो अपना है
मुझे चाँद समझने वाले वता
ये सच है या सपना है
एक रात में दो-दो चाँद खिले ...
मालूम नहीं दो अन्जाने
राही कैसे मिल जाते हैं
फूलों को अगर खिलना हो
वीराने में भी खिल जाते हैं
एक रात में दो-दो चाँद खिले ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar