Browse songs by

ek pagalii meraa naam jo le

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


एक पगली मेरा नाम जो ले शरमाये भी घबराये भी
गलियों गलियों मुझसे मिलने आये भी घबराये भी

रात गये घर जाने वाली गुमसुम लड़की राहों में
अपनी उलझी ज़ुल्फ़ों को सुलझाये भी घबराये भी

कौन बिछड़ कर फिर लौटेगा क्यूँ आवारा फिरते हो
रातों को एक चाँद मुझे समझाये भी घबराये भी

आने वाली रुत का कितना ख़ौफ़ है उसकी आँखों में
जाने वाला दूर से हाथ हिलाये भी घबराये भी

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image