ek pagalii meraa naam jo le
- Movie: Haseen Lamhen (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist: Mohsin Naqvi
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1988, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

एक पगली मेरा नाम जो ले शरमाये भी घबराये भी
गलियों गलियों मुझसे मिलने आये भी घबराये भी
रात गये घर जाने वाली गुमसुम लड़की राहों में
अपनी उलझी ज़ुल्फ़ों को सुलझाये भी घबराये भी
कौन बिछड़ कर फिर लौटेगा क्यूँ आवारा फिरते हो
रातों को एक चाँद मुझे समझाये भी घबराये भी
आने वाली रुत का कितना ख़ौफ़ है उसकी आँखों में
जाने वाला दूर से हाथ हिलाये भी घबराये भी
