Browse songs by

ek naGmaa ek taaraa ek Gu.Nchaa ek jaam

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


एक नग़्मा एक तारा एक ग़ुँचा एक जाम
ऐ ग़म-ए-दौराँ ग़म-ए-दौराँ तुझे मेरा सलाम

ज़ुल्फ़ आवारा गरेबाँ चाक घबराई नज़र
इन दिनों ये है जहाँ में ज़िंदगानी का निज़ाम

चन्द तारे टूट कर दामन में मेरे आ गिरे
मैंने पूछा था सितारों से तेरे ग़म का मक़ाम

पड़ गईं पैराहन-ए-सुबह-ए-चमन पर सलवटें
याद आ कर रह गई है बेख़ुदी की एक शाम

तेरी इस्मत हो के हो मेरे हुनर की चाँदनी
वक़्त के बाज़ार में हर चीज़ के लगते हैं दाम

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image