Browse songs by

ek naa ek din ye kahaanii banegii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


एक ना एक दिन ये कहानी बनेगी तू मेरे सपनों की रानी बनेगी
मैं तेरा दीवाना बनूँगा रानी तू मेरी दीवानी बनेगी
एक ना एक दिन ...

चैन लूटा है नींद लूटी है ऐसे मौसम में तू मुझसे रूठी है -२
ये तेरे हाथों की अँगूठी प्रेम की पहली निशानी बनेगी
एक ना एक दिन ...

ये ग़ुस्सा तू भूल जाएगी तेरे होंठों पे हँसी आएगी
ये आज हो या कल हो ये बेरुख़ी मेहरबानी बनेगी
एक ना एक दिन ...

यूँ तो पहले लाज आती है बाद में गोरी मान जाती है
तेरा-मेरा नया-नया मिलन है ये मुलाक़ात पुरानी बनेगी
एक ना एक दिन ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image