Browse songs by

ek la.Dakii mujhe chaahatii hai magar

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


एक लड़की मुझे चाहती है मगर
बोलती कुछ नहीं मैं क्या करूं
एक लड़का मुझे देखता है मगर
बोलता कुछ नहीं मैं क्या करूं

मेरी तमन्ना उसको पता है अनजान है वो सब जानकर
उसने तो मेरी दुनिया बदल दी उसकी मोहब्बत में है असर
उसके बिना अब तन्हा लगे है मुझको मेरी ज़िंदगी
ऐसा लगता है क्यूं वैसा लगताअ है क्यूं
ऐसा लगने लगा मैं क्या करूं
ओ ओ

महसूस हर पल करती हूँ उसको वो धड़कनों का एहसास है
दिल कह रहा है उसको बता दूँ वो मेरी साँसों की प्यास है
बस जाऊँगी मैं उसकी नज़र में दूंगी उसे हर खुशी
कह रही बेखुदी कब मिलेगी खुशी
शर्म आए मुझे मैं क्या करूं
एक लड़का मुझे
एक लड़की मुझे
हम क्या करें

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image