Browse songs by

ek kalii naazo.n kii palii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


( एक कली नाज़ों की पली
एक कली नाज़ों की पली रहती थी सदा गुलज़ारों में ) -२

चर्चा था उसके यौवन का
चर्चा था उसके यौवन का नीले आकाश के तारों में -२

इक दिन खेल रही थी हँस हँस के
हा हा हा हा
इक दिन खेल रही थी हँस हँस रंग बरंगे फूलों में -२

झूल रही थी झूला डाले पुष्पलता के झूलों में -२

इतने में इक भँवरे ने उस कली से नैन मिलाये -२
नैनों की भाषा में जाने क्या क्या भेद बताये -२
कली जो हँस कर फूल बनी तब भँवरा आ गया पास -२
छिन भर में फिर चीन लिया सब रंग रूप और बास -२

Comments/Credits:

			 % Though Kosh does not mention it, it is first Hindi film song
% of Shamshad Begum
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image