Browse songs by

ek kadam teraa ek kadam meraa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कु : एक कदम तेरा एक कदम मेरा
संग हम चलें हो सफ़र पूरा
अ : एक कदम तेरा एक कदम मेरा
संग हम चलें हो सफ़र पूरा
कु : एक कदम तेरा एक कदम मेरा
अ : संग हम चलें हो सफ़र पूरा

कु : ( रास्ते की मुश्किल से कोई क्यूं घबराएगा
ग़म है किसे जो रात है काली कल सूरज आएगा
अ : हमको इसी रस्ते में मिलेगी ख़ुशियों की बारात
सोने जैसा दिन निकलेगा चाँदी जैसी रात ) -२
एक दीया तेरा एक दीया मेरा
पलकों पे रखो हो सफ़र पूरा
कु : एक कदम तेरा ...

( कदमों से कदमों का मिलना किस्मत होता है
दिल से दिल मिल जाए वहां इक तीरथ होता है
अ : अपने दिल में प्यार का एक अनमोल खज़ाना है
एक दूजे की धड़कन बनकर साथ निभाना है ) -२
कु : एक दिल तेरा एक दिल मेरा
दोनों मिले हो सफ़र पूरा
अ : एक कदम तेरा ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image