Browse songs by

ek jhuuThii sii tasallii vo mujhe de ke chale

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


एक झूठी सी तसल्ली वो मुझे दे के चले
(मेरा दिल लेके चले)-२
एक झूठी सी तसल्ली वो मुझे दे के चले
(मेरा दिल लेके चले)-२

(रह गया प्यार मेरा आँखों में आँसू भरके)-२
चल दिये वो मेरी दुनिया में अंधेरा कर के
न दिया बुझता बुझाये ? जलाये ना जले
मेरा दिल लेके चले...

(क्या खबर थी के दिन ऐसे भी कभी आयेंगे)-२
छोड़ के मुझको अकेला वो चले जायेंगे
लूट के मेरी खुशी ग़म वो मुझे देके चले
मेरा दिल लेके चले...

Comments/Credits:

			 % Editor: Hrishi Dixit
% Date: February 28, 2001
% Comments: LATAnjali series.
%           This movie has two MD's,Sajjad Hussain and Mohd.Shafi
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image