Browse songs by

ek do tiin, aajaa mausam hai ra.ngiin

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


श: एक दो तीन, आजा मौसम है रंगीन
आजा, एक दो तीन, आजा मौसम है रंगीन

रात को छुप-छुप के मिलना दुनिया समझे पाप रे
को: पाप रे!
श: एक दो तीन, आजा मौसम है रंगीन
आजा, एक दो तीन, आजा मौसम है रंगीन

सम्हलके खिड़की खोल बलमवा देखे तेरा बाप रे!
को: बाप रे!
श: एक दो तीन, आजा मौसम है रंगीन
आजा, एक दो तीन, आजा मौसम है रंगीन

ये मदमस्त जवानी है -२
तेरे लिये ये दिवानी है
डूब के इस गेहराई में -२
देख के कितना पानी है
एक दो तीन, आजा मौसम है रंगीन
आजा, एक दो तीन, आजा मौसम है रंगीन

क्यूँ तू मुझे ठुकराता है -२
मुझसे नज़र क्यूँ चुराता है
लूट ये दुनिया तेरी है -२
प्यार से क्यूँ घबराता है
एक दो तीन, आजा मौसम है रंगीन
आजा, एक दो तीन, आजा मौसम है रंगीन

Comments/Credits:

			 % Transliterator: aniruddha keLakar
% Credits: U V Ravindra
% Date: 28 Mar 2005
% generated using www.giitaayan.com
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image