ek din yuu.N hu_aa ... yahii hai hamaarii ##love story##
- Movie: Om Jai Jagadish
- Singer(s): Kavita Krishnamurthy, Shaan, Abhijeet
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Abhishek Bachchan, Mahima Chaudhary, Urmila Matondkar, Fardeen Khan, Waheeda Rehman, Tara Sharma
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

एक दिन यूँ हुआ वो नज़र आ गई
धड़कनों पे मेरे इस कदर छा गई
देर तक मुझे देखती रह गई
मैने कुछ ना कहा वो तो सब कह गई
मैं उठा चल पड़ा थोड़ा आगे बढ़ा
मुड़ के देखा तो वो सामने थी खड़ी
मैं हँसा वो हँसी मैं चला वो चली
तेज़ साँसें हुईं थम गई वो घड़ी
ओ ये फिर बंधी अपने प्यार की डोरी
यही है हमारी love story
यही है हमारी life story
यही है ...
एक दिन यूँ हुआ जब हुआ तब हुआ
सोचने दो ज़रा क्या हुआ कब हुआ
मैं किसी मोड़ पे उससे टकरा गया
वो मुझे भा गई मैं उसे भा गया
दर्द दिल में जगे दोनों मिलने लगे
ना रहीं दूरियाँ दोनों के दरमियाँ
बात आगे बढ़ी हो गई दोस्ती
इश्क़ में पड़ गए हो गई आशिक़ी
ओ ये फिर बंधी अपने प्यार की डोरी
यही है हमारी love story
यही है हमारी life story
यही है ...
