Browse songs by

ek din ##college## gayaa thaa ... do duunii chaar hu_aa re

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


एक दिन collegeगया था मिल गई लड़की हसीं
मैने ये सोचा कर दूं इशारा लड़की हँसी तो फंसी
दो दूनी चार हुआ रे प्यार हुआ प्यार हुआ रे

मैं भी collegeगई थी एक लड़का पीछे पड़ा
जाऊं जहां मैं नज़रें बचा के देखूं वहां वो खड़ा
दो दूनी चार हुआ ...

मैं सैर करने गया था नदिया किनारे पहली बार गया था
भीगी भीगी मिली वहीं एक लड़की मेरे दिल में भी कोई आग भड़की
मैने ये सोचा कर दूं ...

कुछ लेने मैं बाज़ार गई थी जाके वहां दिल हार गई थी
जवां जवां मिला वहां एक लड़का देखा जब उसे मेरा दिल धड़का
मैने सोचा ...

नादान है तू इतना न जाने वो लड़की तू ही तो थी
नादान है तू इतना न जाने वो लड़का तू ही तो था
दो दूनी चार हुआ ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image