ek dil hazaar Gam
- Movie: Aag Ka Dariya
- Singer(s): Talat Mehmood
- Music Director: Vinod
- Lyricist: Hasrat Jaipuri
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1953, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
एक दिल हज़ार ग़म
कैसे जी सकेंगे हम
ज़िंदगी बिछड़ गयी
हर खुशी उजड़ गयी
आँख हो चली है नम
कैसे जी सकेंगे हम ...
आसमाँ बदल गया
ज़मीं का तीर चल गया
डस रहे हैं हर सितम
कैसे जी सकेंगे हम ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Vijay Kumar