Browse songs by

ek dil do hai.n talab_gaar ba.Dii mushkil hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


स : एक दिल दो हैं तलब्गार बड़ी मुश्किल है
त : कश्मकश में है मेरा प्यार बड़ी मुश्किल है

आ~
त : ढूँढती हैं तुझे हर सू मेरी प्यासी आँखें
कैसे हो अब तेरा दीदार बड़ी मुश्किल है

आ~
स : दिल में जो कुछ है ज़बाँ पर नहीं लाया जाता
घुट के दम तोड़ न दे प्यार बड़ी मुश्किल है

आ~
त : सामने है मेरे अरमानों की मन्ज़िल लेकिन -२
मुफ़्लिसी बन गई दीवार बड़ी मुश्किल है

Comments/Credits:

			 % Comments: This song is recorded as Suman Hemmady. 
% However, the name in the credits above has been changed 
% for indexing purposes.
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image