Browse songs by

ek dharatii hai ek hai gagan

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


एक धरती है एक है गगन
एक मन मेरा एक है लगन, ओ सजन

जितने अम्बर में हैं तारे
साजन मेरे संग जितने न्यारे
आ आ मेरे नैनों में उतने खिले सपन, ओ सजन
एक धरती है एक है गगन
एक मन मेरा एक है लगन, ओ सजन

ओ ओ चन्दा तोरी मैं हूँ चकोरी
जनम जनम का नाता
प्यार हमारा रोज़ गगन में
तारों के दीप जलाता
आ आ इन तारों में चमके मन की अगन, ओ सजन
एक धरती है एक है गगन
एक मन मेरा एक है लगन, ओ सजन

चाहे टोओटे जीवन बीन
चाहे टोओटे तार पिया
लेकिन कभी न टोओटे मन की
मधुर मधुर झनकार पिया
ओ ओ पिया छोटे न अपना ये बन्धन, ओ सजन
एक धरती है एक है गगन
एक मन मेरा एक है लगन, ओ सजन

Comments/Credits:

			 % Date: 14 Jul 2004
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image