Browse songs by

ek daur vo bhii thaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


एक दौर वो भी था
एक दौर ये भी है, एक दौर ये भी है

एक दौर वो भी था
हम जो कह न पाते थे आप वो भी सुनते थे
काँटों को परे करके एक फूल चुनते थे
एक ख़्वाब बुनते थे
एक दौर वो भी था

एक दौर ये भी है
जो भी कहना सुनना है ख़ुद से कहते सुनते हैं
फूल हों के काँटे हों अपने आप ही चुनते थे
जितने सपने टूटे हैं उतने सपने बुनते हैं
एक दौर ये भी है, ये भी है, ये भी है

एक दौर वो भी था
हम जहाँ भी जाते थे साथ साथ जाते थे
साथ लड़खड़ाते थे
साथ लदकहदाते तो हम सँभल भी जाते थे -२
एक दौर वो भी था

एक दौर ये भी है
अब जहाँ भी जाते हैं पूछते हैं रस्ते भी
क्यों अकेले फिरते हो
इस तरह सँभलना क्या लगता है के गिरते हो
एक दौर ये भी है -२ ये भी है, ये भी है

एक दौर वो भी था जब बहुत थी नज़देएकी
एक दौर ये भि है जब है उतनी ही दूरी
किसको दोष दे कोई वक़्त की ये मजबूरी
रात बाक़ी है लेकिन नींद हो चुकी पूरी

एक दौर वो भी था, वो भी था, वो भी था
एक दौर ये भी है, ये भी है, ये भी है

Comments/Credits:

			 % Date: 29 Oct 2003
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image