ek chhail\-chhabiilaa ... alabele sayyaa.N jhulanaa jhulaa jaa re
- Movie: Malik
- Singer(s): Chorus, Shamshad Begum, Suraiyya
- Music Director: Ghulam Mohammad
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: Talat Mehmood, Suraiyya, Lalita Pawar, Kumar, Jivan
- Year/Decade: 1958, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
एक छैल-छबीला
सु : अलबेले सैंयाँ झुलना झुला जा रे
को : अलबेले सैंयाँ झुलना झुला जा रे
सु : आई रिमझिम
को : हो आई रिमझिम
सु : हो
आई रिमझिम रुत अब आ जा
को : अलबेले सैंयाँ झुलना झुला जा रे -२
सु : झूलूँ अकेले
झूलूँ अकेले कैसे हिंडोला
आ जा रे बालम ले कर डोला
को : आ जा रे बालम ले कर डोला
सु : आ जा रे बालम ले कर डोला
को : ले कर डोला
सु : हो पिया-मिलन के दिन हैं सजनिया
हो पाहु ले घुँघटा बन जा दुल्हनिया
को : हो पाहु ले घुँघटा बन जा दुल्हनिया
सु : जो है छुप-छुप
को : हो जो है छुप-छुप
सु : हो
जो है छुप-छुप देखे तोरा राजा
को : अलबेले सैंयाँ झुलना झुला जा रे -२
सु : प्रेम का झूला डाल के मन में
डाल के मन में
को : प्रेम का झूला डाल के मन में
सु : आऊँ गगन से जाऊँ गगन में
हो
आऊँ गगन से जाऊँ गगन में
को : आऊँ गगन से जाऊँ गगन में
सु : ओ
आगे बढ़ूँ तो दरशन पी के
पीछे हटूँ तो सब रंग फीके
को : होय
पीछे हटूँ तो सब रंग फीके
सु : मोरी आँखों में
को : मोरी आँखों में
सु : हो
मोरी आँखों में बलमा समाँ जा
को : अलबेले सैंयाँ झुलना झुला जा रे -३
Comments/Credits:
% I could not identify Shamshad's voice in it.