Browse songs by

ek cha.nchal shokh hasiinaa mere sapano.n me.n aa_e

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


एक चंचल शोख हसीना मेरे सपनों में आए
मुझे एक झलक दिखला के वो मेरे दिल का चैन चुराए

होंठों से मदिरा छलके गालों पे हैं अंगारे
फूलों के जैसी खिलती जवानी नैना नशीले हैं कजरारे
जैसे कि नागिन डोले ऐसे चले बलखाके
मदहोश कर दे मुझको जो वो शरमा के
कभी खुलें जो ज़ुल्फ़ें उसकी घटा से छाए
एक चंचल शोख हसीना ...

झील में खिलता एक कमल वो है किसी शायर की गज़ल
बाहें उठा के ले अंगड़ाई दिल में मचा दे हलचल
परियों की वो शहज़ादी चेहरा है भोला भाला
देखा है जब से उसको मैं हो गया मतवाला
यही दुआएं मांगूं हर पल वो मुझको मिल जाए
एक चंचल शोख हसीना ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image