ek bas tuu hii nahii.n mujhase Kafaa ho baiThaa
- Movie: Kehna Usey (Non-Film)
- Singer(s): Mehdi Hasan
- Music Director: Mehdi Hasan
- Lyricist: Farhat Shahzad
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1984, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
एक बस तू ही नहीं मुझसे ख़फ़ा हो बैठा
मैंने जो संग तराशा था ख़ुदा हो बैठा
उठ के मंज़िल ही अगर आये तो शायद कुछ हो
शौक़-ए-मंज़िल तो मेरा आब्ला-पा हो बैठा
मसलह्त छीन ली क़ुव्वत-ए-ग़ुफ़्तार मगर
कुछ न कहना ही मेरा मेरी ख़ता हो बैठा
शुक्रिया ऐ मेरे क़ातिल ऐ मसीहा मेरे
ज़हर जो तूने दिया था वो दवा हो बैठा
जान-ए-शहज़ाद को मिन-जुम्ला-ए-आदा पा कर
हूक वो उट्ठी कि जी तन से जुदा हो बैठा