Browse songs by

ek baat puuchhataa huu.N gar tum buraa na maano

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मु : एक बात पूछता हूँ
ऊ : हूँ
मु : गर तुम बुरा न मानो
ऊ : ना
मु : एक बात पूछता हूँ
ऊ : हूँ
मु : देखा कहीं है तुमने दिल मेरा खो गया है
मेरा ही हो के मुझसे नाराज़ हो गया है -२
बोलो तो ढूँढ लूँ मैं
ऊ : हूँ
मु : गर तुम बुरा न मानो
ऊ : ना

एक बात पूछती हूँ
मु : हूँ
ऊ : कैसा है दिल तुम्हारा फिरता है मारा-मारा
बेदिल तुम्हें बनाकर खुद हो गया आवारा -२
समझा के भेज दूँ मैं
मु : हूँ
ऊ : गर तुम बुरा न मानो
मु : ना
मु : एक बात पूछता हूँ
ऊ : हूँ

ऊ : नाराज़ है ये तुमसे रहने दो पास मेरे
जाता नहीं बेचारा घर से निकालूँ कैसे -२
दिल कैसे तोड़ दूँ मैं
मु : हूँ
ऊ : गर तुम बुरा न मानो
मु : ना
मु : एक बात पूछता हूँ
ऊ : हूँ

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image