ek baar phir se aajaa dil me.n mere samaa jaa
- Movie: Elan
- Singer(s): Surendra Nath
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Zia Sarhadi
- Actors/Actresses: Surendra, Leela Mishra, Munavvar Sultana, Himalaywala
- Year/Decade: 1947, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

एक बार फिर से आजा
दिल में मेरे समा जा
एक बार फिर से आजा
ऐ ज़िन्दगी की राहत
ऐ जन्नतों की जन्नत
एक बार फिर से आजा
दिल में मेरे समा जा
एक बार फिर से आजा
हूरें निसार तुझ पर
सदक़े बहार तुझ पर
( जान-ए-बहार तू है
दिल का क़रार तू है ) -२
तुझको क़सम हया की
अपनी हर एक अदा की
इक बार मुस्करा जा
दिल में मेरे समाँ जा
एक बार फिर से आजा
देखा है जब से तुझको
दीवाना हो रहा है
मैं इस से और ये मुझसे
बेगाना हो रहा है
दिल है मगर नहीं है
सब कुछ है पर नहीं है
तेरे बग़ैर दुनिया
या ख़ाब या खिलौना
इस ख़ाब से जगा जा
दिल में मेरे समाँ जा
एक बार फिर से आजा -२
दिल में मेरे समाँ जा
एक बार फिर से आजा
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
