Browse songs by

ek baar chale aao phir chaahe na aanaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


एक बार चले आओ फिर चाहे न आना
कुछ तुम भी मेरे दिल की बेचैनियाँ ले जाओ

तसबीर मुहब्बत की हम ने तो बना डाली
मिट जाये तो दामनसे तुम उस को मिटा जाओ

जो कहने को जी चाहे लेकिन न कही जाये
वो किस की कहानी है इतना तो बता जाओ

मुश्किल से जो रोके हैं वो अश्क न बह जाये
इतना तो इन आँखों को समझाने चले आओ

हूँ शमा मगर जिसने परवाना बना डाला
दिल जिस ने जला डाला वो आग बुझा जाओ

Comments/Credits:

			 % Date :  08 Feb 2004
% Credits  : Hamraaz
% Comments : Geetanjali Series urf Lata-devi-anjali
%    The OTHER song (Theme) : by some OTHER Lata.
%    Navshakti Pict. Dir - A R Zamindar.
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image