ek aag hai dahakataa raag hai
- Movie: Naujawaan
- Singer(s): Chorus, Manna De
- Music Director: S D Burman
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Nalini Jaywant, Premnath
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ओ हो
ओ हो
हो
हो
हो ओ ओ हो
एक आग़ है दहकता राग है
जवानी मेरी जवानी मेरी जवानी मेरी
जल जायेंगे अगर पास आयेंगे जलाने वाले
अरे रे रे रे रे रे रे रे रे
हाय रे
दिल पाक़ है नज़र बेबाक़ है
डर किसका मुझे डर किसका मुझे डर किसका
पछतायेंगे अगर टकरायेंगे ज़माने वाले
हो
आ
हाय
एक आग़ है दहकता राग है
जवानी मेरी जवानी मेरी जवानी मेरी
जल जायेंगे अगर पास आयेंगे जलाने वाले
हो
ओ हो
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
