Browse songs by

e jii ThaNDii sa.Dak hai ThaNDii sa.Dak

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ए जी ठण्डी सड़क है ठण्डी सड़क -२
अकड़-अकड़ के चलो न बाबू, अकड़-अकड़ के
अकड़-अकड़ के चलो न बाबू
ठण्डी सड़क है ठण्डी सड़क

इन राहों पर आ कर देखो
बड़े-बड़े लुट जाते हैं -२
दिल उनसे छुट जाता है
वो दिल से छुट जाते हैं

इन राहों पर आ कर देखो
बड़े-बड़े लुट जाते हैं
दिल उनसे छुट जाता है
वो दिल से छुट जाते हैं

हाये नैन मिले
हाय नैन मिले दिल गया धड़क
नैन मिले दिल गया धड़क, दिल धड़क
ठण्डी सड़क है ठण्डी सड़क
ए जी ठण्डी सड़क है ठण्डी सड़क

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image