Browse songs by

duuriyaa.N sab miTaa do

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


दूरियाँ सब मिटा दो
मन में लगी जो अगन वो सजन तुम बुझा दो
जाने की बात अब ना करो -२

तुम ज़रा भीगो हम ज़रा भीगें
रिमझिम गाती फुहारों में
ना तुम बोलो ना हम बोलें
बात हो बस यूँ इशारों में
आज की रात तुम ना डरो,
जाने की बात अब ना करो
दूरियाँ सब मिटा दो ...

मेरी ज़ुल्फ़ें मेरा आँचल
सब कुछ है पिया तेरे लिये
तेरी बाहें तेरी निगाहें
सब कुछ है पिया मेरे लिये
आज की रात ना आहें भरो
जाने की बात अब ना करो
दूरियाँ सब मिटा दो ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Arunabha S Roy
% Date: 4 Oct 2004
% Series: LATAnjali
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image