duuriyaa.N sab miTaa do
- Movie: Saboot
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Bappi Lahiri
- Lyricist: Amit Khanna
- Actors/Actresses: Vidya Sinha, Navin Nishchal, Kajal Kiran
- Year/Decade: 1980, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

दूरियाँ सब मिटा दो
मन में लगी जो अगन वो सजन तुम बुझा दो
जाने की बात अब ना करो -२
तुम ज़रा भीगो हम ज़रा भीगें
रिमझिम गाती फुहारों में
ना तुम बोलो ना हम बोलें
बात हो बस यूँ इशारों में
आज की रात तुम ना डरो,
जाने की बात अब ना करो
दूरियाँ सब मिटा दो ...
मेरी ज़ुल्फ़ें मेरा आँचल
सब कुछ है पिया तेरे लिये
तेरी बाहें तेरी निगाहें
सब कुछ है पिया मेरे लिये
आज की रात ना आहें भरो
जाने की बात अब ना करो
दूरियाँ सब मिटा दो ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Arunabha S Roy % Date: 4 Oct 2004 % Series: LATAnjali % generated using giitaayan
