duur kahii.n ik aam kii bagiyaa ... pyaaraa saa gaa.Nv
- Movie: Zubeidaa
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: A R Rahman
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Rekha, Karisma Kapoor, Manoj Bajpai
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हू हू हू हू हू हू हू हू हू हू -२
हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा
दूर कहीं इक आम की बगिया
बगिया में है ठण्डी छाँव
छाँव में इक कच्चा रस्ता
रस्ते में प्यारा सा गाँव
गाँव में इक छोटा सा घर
घर में इक उजला सा आँगन
आँगन में चंदन का पलना
पलने में चंदा सा मुन्ना
मुन्ने की आँखों में निंदिया
नीले-नीले आस्मान में तारों का है एक नगर
जगमग-जगमग इक तारे पर इक शहज़ादी का है घर
चुपके-चुपके रात को उठ के ध्यान से देखे कोई अगर
झिलमिल-झिलमिल है तारे में उस शहज़ादी के जेवर
शहज़ादी इठलाये शहज़ादी ये गाये
आधी रात जब हो जाती है जब दुनिया सो जाती है
तारों से शहज़ादी उतर के मुन्ने के घर आती है
मीठे-मीठे सारे सपने अपने साथ वो लाती है
सोते मुन्ने की पलकों पे ये सपने वो सजाती है
सिरहाने वो आये हौले से वो गाये
