Duubate huye dil ko tinake kaa sahaaraa bhii nahii.n
- Movie: Kahin Aur Chal
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Hasrat Jaipuri
- Actors/Actresses: Dev Anand, Asha Parekh, Shubha Khote
- Year/Decade: 1968, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

डूबते हुये दिल को तिनके का सहारा भी नहीं -२
किन इशारों पर जियूँ कोई इशारा भी नहीं
डूबते हुये दिल को तिनके का सहारा भी नहीं
डूबते हुये दिल को
मेरा जीवन क्या जीवन इक लाश है चलती-फिरती -२
इक लाश है चलती-फिरती
दर्द मुझे जो मिला उसका दर्द का चारा भी नहीं
किन इशारों पर जियूँ कोई इशारा भी नहीं
डूबते हुये दिल को तिनके का सहारा भी नहीं
डूबते हुये दिल को
मौत ने मुझको ठुकराया लगाया भी ना गले से मुझे -२
लगाया भी ना गले से मुझे
कोई बता दे जाऊँ कहाँ कोई हमारा भी नहीं
किन इशारों पर जियूँ कोई इशारा भी नहीं
डूबते हुये दिल को तिनके का सहारा भी नहीं
डूबते हुये दिल को
