Browse songs by

Duubate huye dil ko tinake kaa sahaaraa bhii nahii.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


डूबते हुये दिल को तिनके का सहारा भी नहीं -२
किन इशारों पर जियूँ कोई इशारा भी नहीं
डूबते हुये दिल को तिनके का सहारा भी नहीं
डूबते हुये दिल को

मेरा जीवन क्या जीवन इक लाश है चलती-फिरती -२
इक लाश है चलती-फिरती
दर्द मुझे जो मिला उसका दर्द का चारा भी नहीं
किन इशारों पर जियूँ कोई इशारा भी नहीं
डूबते हुये दिल को तिनके का सहारा भी नहीं
डूबते हुये दिल को

मौत ने मुझको ठुकराया लगाया भी ना गले से मुझे -२
लगाया भी ना गले से मुझे
कोई बता दे जाऊँ कहाँ कोई हमारा भी नहीं
किन इशारों पर जियूँ कोई इशारा भी नहीं
डूबते हुये दिल को तिनके का सहारा भी नहीं
डूबते हुये दिल को

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image