Duubaa taaraa ummiido.n kaa sahaaraa chhuuT gayaa
- Movie: Udan Khatola
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: Nimmi, Dilip Kumar
- Year/Decade: 1955, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
डूबा तारा उम्मीदों का सहारा छूट गया -२
जब उनके हाथ से दामन हमारा छूट गया
ओ डूबा तारा ...
गीत मिलन के गाती दुनिया देख सकी ना हमको
प्यार पे कोई बस ना चला तो -२
छीन लिया प्रीतम को -२
हाय प्रीतम को
नगरी मेरे अरमानों की ज़माना लूट गया
जो मेरे हाथ से ...
प्यासे को सागर दिखला के छीन लिया क्यों पानी ओ
ओ जग वाले
ओ जग वाले तूने भी मेरे -२
दिल की लगी ना जानी -२
हाय ना जानी
टुकड़े हो गए मेरे दिल के नसीबा फूट गया
जो मेरे हाथ से ...