Duub gae aakaash ke taare
- Movie: Angaarey
- Singer(s): Talat Mehmood
- Music Director: S D Burman
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Pran, Nargis, Nanda, Naseer Khan
- Year/Decade: 1954, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
डूब गए आकाश के तारे, जाके न तुम आए
तकते तकते नैना हारे, जाके न तुम आए
डूब गई बागों से बहारें, फैल गए पतझड़ के साए
लेकिन तुमको अपने वादे, भूले से भी याद न आए
डूब गए ...
बहते बहते चाँद की कश्ती, दूर गगन में खोने लगी
आस की एक नन्ही सी किरण थी, वोह भी ओझल होने लगी
डूर गए ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Rajiv Shridhar% Date: 1/10/1996