Browse songs by

dushman na kare dost ne wo kaam kiyaa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ल: दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया है -२
उम्र भर का ग़म हमें ईनाम दिया है
दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया है
उम्र भर का ग़म हमें ईनाम दिया है

तूफ़ाँ में हमको छोड़ के साहिल पे आ गये
को: आऽ
ल: तूफ़ाँ में हमको छोड़ के साहिल पे आ गये
साहिल पे आ गये
नाख़ुदा का
नाख़ुदा का हमने जिन्हें नाम दिया है
उम्र भर का ग़म हमें ईनाम दिया है
दुश्मन न करे ओऽ

पहले तो होश छीन लिये ज़ुल्म-ओ-सितम से
को: आऽ
ल: पहले तो होश छीन लिये ज़ुल्म-ओ-सितम से
ज़ुल्म-ओ-सितम से
दीवानगी का
दीवानगी का फिर हमें इल्ज़ाम दिया है
उम्र भर का ग़म हमें ईनाम दिया है
दुश्मन न करे ओऽ

अ: ओऽ
को: आऽ
अ: अपने ही गिराते हैं नशेमन पे बिजलियाँ
को: आऽ
अ: अपने ही गिराते हैं नशेमन पे बिजलियाँ
नशेमन पे बिजलियाँ
ग़ैरों ने आ के
ग़ैरों ने आ के फिर भी उसे थाम लिया है
ल: उम्र भर का ग़म हमें ईनाम दिया है
अ: दुश्मन न करे ओऽ

ल: बन के रक़ीब बैठे हैं वो जो हबीब थे
को: आऽ
ल: बन के रक़ीब बैठे हैं वो जो हबीब थे
वो जो हबीब थे
यारों ने ख़ूब
यारों ने ख़ूब फ़र्ज़ को अंजाम दिया है
उम्र भर का ग़म हमें ईनाम दिया है
अ: दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया है
ल: उम्र भर का ग़म हमें ईनाम दिया है

Comments/Credits:

			 % Credits: Asif Alvi
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image