dushman na kare dost ne wo kaam kiyaa hai
- Movie: Aakhir Kyon
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Chorus, Amit Kumar
- Music Director: Rajesh Roshan
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses: Rakesh Roshan, Smita Patil, Rajesh Khanna, Tina Munim
- Year/Decade: 1985, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ल: दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया है -२
उम्र भर का ग़म हमें ईनाम दिया है
दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया है
उम्र भर का ग़म हमें ईनाम दिया है
तूफ़ाँ में हमको छोड़ के साहिल पे आ गये
को: आऽ
ल: तूफ़ाँ में हमको छोड़ के साहिल पे आ गये
साहिल पे आ गये
नाख़ुदा का
नाख़ुदा का हमने जिन्हें नाम दिया है
उम्र भर का ग़म हमें ईनाम दिया है
दुश्मन न करे ओऽ
पहले तो होश छीन लिये ज़ुल्म-ओ-सितम से
को: आऽ
ल: पहले तो होश छीन लिये ज़ुल्म-ओ-सितम से
ज़ुल्म-ओ-सितम से
दीवानगी का
दीवानगी का फिर हमें इल्ज़ाम दिया है
उम्र भर का ग़म हमें ईनाम दिया है
दुश्मन न करे ओऽ
अ: ओऽ
को: आऽ
अ: अपने ही गिराते हैं नशेमन पे बिजलियाँ
को: आऽ
अ: अपने ही गिराते हैं नशेमन पे बिजलियाँ
नशेमन पे बिजलियाँ
ग़ैरों ने आ के
ग़ैरों ने आ के फिर भी उसे थाम लिया है
ल: उम्र भर का ग़म हमें ईनाम दिया है
अ: दुश्मन न करे ओऽ
ल: बन के रक़ीब बैठे हैं वो जो हबीब थे
को: आऽ
ल: बन के रक़ीब बैठे हैं वो जो हबीब थे
वो जो हबीब थे
यारों ने ख़ूब
यारों ने ख़ूब फ़र्ज़ को अंजाम दिया है
उम्र भर का ग़म हमें ईनाम दिया है
अ: दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया है
ल: उम्र भर का ग़म हमें ईनाम दिया है
Comments/Credits:
% Credits: Asif Alvi
