dushman\-e\-jaa.n ko ham apanii jaa.n banaa baiThe
- Movie: Naagmani
- Singer(s): Kumar Sanu, Chorus
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Santosh Anand
- Actors/Actresses: Aruna Irani, Aloknath, Kiran Kumar, Sumeet Saigal, Shikha Swarup
- Year/Decade: 1991, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ओय ओय हो -४
( दुश्मन-ए-जां ) -२ को हम हम अपनी जां बना बैठे
ओ चुपके चुपके हो चुपके चुपके
ओय ओय हो -२
( दिल लगा बैठे ) -२
तुम्हें अपना ख़ुदा बना बैठे
ओ चुपके चुपके हो चुपके चुपके
दुश्मन-ए-जां को ...
( प्यार पर किसका ज़ोर चलता है
हर क़दम पर ये दिल मचलता है ) -३
ओ हर क़दम पर ये ( दिल मचलता है ) -२
दिल की राहों में
ओय ओय हो -२
दिल की राहों में हम आशियां बना बैठे
ओ चुपके चुपके ...
( अपनी आवाज़ है पहाड़ों में
एक गर्मी है अब तो जाड़ों में ) --३
आ एक गर्मी है ( अब तो जाड़ों में ) -२
आँखों आँखों में
ओय ओय हो -२
आँखों आँखों में हम दास्तां सुना बैठे
ओ चुपके चुपके ...