duniyaa merii aabaad hai jis raahat\-e\-jaa.N se
- Movie: Golden Greatest of Mehdi Hassan (Non-Film)
- Singer(s): Mehdi Hasan
- Music Director:
- Lyricist:
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1994, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

दुनिया मेरी आबाद है जिस राहत-ए-जाँ से
देता हूँ दुआएं उसे धड़कन की ज़ुबाँ से
हैरत से वफ़ाएं मेरा मुँह देख रही हैं
शीशे का ख़रीदार है पत्थर की दुकाँ से
ऐसा वो कहाँ जैसा ग़ज़ल में नज़र आये
सब हुस्न है उसका मेरे अंदाज़-ए-बयाँ से
दी उम्र ने मुजह्को ग़म-ए-जानाँ से रिहाई
दिल अपना बहल जाता है तस्वीर-ए-बुताँ से
